Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महिला PCS के घर में घुसकर रेप की कोशिश करने वाले नायब तहसीलदार पर कसा शिकंजा, पुलिस ने घोषित किया 25 हजार का इनाम

महिला PCS के घर में घुसकर रेप की कोशिश करने वाले नायब तहसीलदार पर कसा शिकंजा, पुलिस ने घोषित किया 25 हजार का इनाम

By संतोष सिंह 
Updated Date

बस्ती । यूपी (UP) के बस्ती जिले (Basti District) में महिला पीसीएस अफसर (Female PCS Officer) से रेप की कोशिश करने वाले नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar)  पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। लगातार कोशिशों के बाद भी गिरफ्तार नहीं होने पर नायब तहसीदार (Naib Tehsildar) पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। दीपावली के एक दिन पहले नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar)  ने महिला पीसीएस अफसर (Female PCS Officer)  के तहसील परिसर स्थित घर में आधी रात घुसकर रेप की कोशिश की थी। महिला के शोर मचाने पर उसकी हत्या का भी प्रयास किया था।

पढ़ें :- यूपी में 11 बजे तक 26.12 फीसदी मतदान,संभल में अव्वल तो बरेली में सबसे कम वोटिंग

इस घटना के कई दिनों बाद तक आरोपी नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar)  पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीसीएस अफसर ने वीडियो जारी कर सीएम योगी से गुहार लगाई थी। वीडियो को सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने भी रिट्वीट कर योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधा था। इसी के बाद पुलिस ने नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar)  की गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया था। छह टीमें बना दी गई थीं।

आधी रात को महिला पीसीएस अफसर के घर में घुसा नायब तहसीलदार, रेप की कोशिश

इतने दिनों बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर अब इनाम घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी (Superintendent of Police Gopal Krishna Chaudhary) ने गुरुवार को बताया कि सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला (Naib Tehsildar Ghanshyam Shukla) के विरुद्ध कोतवाली थाने में गम्भीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई थी और उनसे संबंधित कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है। उसकी गिरफ्तारी समय से न हो पाने पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar)   के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,452, 504,354,307,376,511 के तहत कोतवाली थाने मे मुकदमा पंजीकृत है।

महिला अफसर की तरफ से दी गई तहरीर के मुताबिक नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला (Naib Tehsildar Ghanshyam Shukla)  छोटी दीपावली की रात एक बजे उनके सरकारी आवास का पिछला दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आया। उनसे जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला अफसर ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। विरोध पर उसने पीड़िता का गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया। महिला अफसर ने किसी तरह खुद को बचाया और घर के अंदर छिप गई।

पढ़ें :- जौनपुर के बाद बस्ती में मायावती ने बदला प्रत्याशी,अखिलेश ने बसपा पर बोला बड़ा हमला

नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला  (Naib Tehsildar Ghanshyam Shukla) रात ढाई बजे तक महिला अफसर के आवास के आसपास मंडराता रहा। घटना के बाद खौफजदा अधिकारी तीन दिनों तक आवास से बाहर नहीं निकलीं। चौथे दिन परिवार के लोगों को घटना की जानकारी देने के साथ गुरुवार को पुलिस को तहरीर दी गई। उनकी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। महिला अधिकारी गोरखपुर की जबकि आरोपी नायब तहसीलदार महराजगंज जिले का रहने वाला है।

Advertisement