Namak Ke Totke : नमक अपने विशेष गुणों के कारण मानव जीवन में स्थान बना चुका है। सेहत को निरोगी बनाए रखने के लिए कई तरह के नमक का उपयोग किया जाता है। खराब जीवन शैली के कारण होने वाली बीमारियों के उपचार के लिए विशेष प्रकार के नमक खाने की सलाह चिकित्सक देते है। जीवन शैली में सकारात्मक प्रभाव को बनाएं रखने के लिए नमक का प्रयोग बहुत गुणकारी सावित होता है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि नमक में पाये जाने वाले चमत्कारी गुणों के कारण जीवन में आने वाली समस्याएं समाप्त हो जाती है। घर में फैली नकारात्मकता दूर हो जाती है और घर में सकारात्मक वातावरण बना रहता है। आइये जानते है नमक के टोटके के बारे में ।
पढ़ें :- Mikhail Kavelashvili : पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मिखाइल कावेलाशविली बने जॉर्जिया के राष्ट्रपति
टोटके
1.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नमक और कांच राहु ग्रह के कारक होते हैं। नमक को कांच की प्याली में भरकर शौचालय या स्नानघर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता हैं। शौचालय में सबसे अधिक सकारात्मक ऊर्जा होती हैं ऐसे में नमक का उपाय इसे दूर कर देगा।
2. जब भी आप घर में पोछा लगाए तो उसमें कुछ नमक मिला दे, हफ्ते में कम से कम एक दो बार नमक वाला पोछा लगाने से शीघ्र धन की प्राप्ति होती हैं।
3.नमक वाले पानी से हाथ पैर धोने या स्नान करने से अधिक लाभ होता हैं, इससे आपका शरीर फ्रेश होता हैं और अन्दर पॉजिटिव एनर्जी आती हैं।
4. नमक वाले पानी से स्नान कर के सोने से नींद अच्छी आती हैं।
5.बच्चों को चुटकी भर नमक डालकर पानी से नहाएंगे तो उन्हें बुरी नजर नहीं लगेगी, साथ ही उन्हें एलर्जी से संबंधित कोई बीमारी भी नहीं होगी ।
6. नमक को कांच की प्याली में भरकर उसके अन्दर चार पांच लौंग डाल दे, ऐसा करने से घर में धन की बरकत बनी रहती हैं और लक्ष्मी का आगमन होता हैं।