Namak Ke Upay : नमक सिर्फ स्वाद ही नहीं बढ़ाता बल्कि किस्मत बदल देता है। नमक में छिपे कुछ विशेष गुण जीवन की दिशा दशा बदलने का सामर्थ्य रखते है। ज्योतिष शास्त्र में नमक के उपायों के बारे बताया गया है। तंत्र शास्त्र में दरिद्रता दूर करने और बरकत के लिए नमक के टोटके को बहुत असरदार बताया गया है। शास्त्रों में नमक को चंद्र और शुक्र का कारक माना गया है। नमक के कई ऐसे उपाय किए जाते हैं जिससे व्यक्ति की सारी परेशानियां दूर हो जाती है। आइये जानते है।
पढ़ें :- Happy New Year 2023 Vastu Tips : न्यू ईयर पर अपने पर्स में रखें ये चीजें, धन काफी समय तक टिकता है
1.नमक को कांच की प्याली में भरकर उसमें चार-पांच लौंग डाल दें। ऐसा करने से घर पर लक्ष्मी मां की कृपा बनी रहती है और धन की बरकत होती है। हफ्ते में एक बार बच्चों को नमक वाले पानी से नहलाना चाहिए।
2.नमक को यदि आप किसी स्टील या लोहे के बर्तन में रखते हैं तो यह चंद्र और शनि का मिलन होगा जो कि बहुत ही घातक सिद्ध होता है। यह रोग और शोक का कारण बन जाता है। नमक को किसी प्लास्टिक के पात्र में भी नहीं रखना चाहिए। नमक को सिर्फ कांच के पात्र में रखने से ही यह बुरा असर नहीं देता है।
3.नमक को गिराने से चंद्रमा और शुक्र दोनों कमजोर हो जाते हैं।
4.टॉयलेट में कांच के बाऊल में क्रिस्टल साल्ट (दरदरा नमक) भर कर रखें, 15 दिन बाद बदल दें, पहला टायलेट के सिंक में डाल दें।