Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महर्षि वाल्‍मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम का उद्घाटन कल, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर नाम का किया ऐलान

महर्षि वाल्‍मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम का उद्घाटन कल, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर नाम का किया ऐलान

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा किया महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम (Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham) का कल उद्घाटन होगा। उन्होंने कहा कि यह आधुनिक बुनियादी ढांचे को भारत के सांस्कृतिक लोकाचार के साथ सहजता से जोड़ता है।

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर लोकसभा में बहुमत दूर रही एनडीए सरकार, पक्ष में आज पड़े सिर्फ 269 वोट

पीएम मोदी एयरपोर्ट के पड़ोस वाले ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक का सफर तय करेंगे तो यह रोड शो के रूप में होगा। पीएम मोदी के स्वागत के लिए कई खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

कॉमर्शियल ऑपरेशन  6 जनवरी से शुरू होगा 

अयोध्या एयरपोर्ट पर उद्घाटन के बाद 30 दिसंबर को सबसे पहले इंडिगो एयरलाइंस अपना फ्लाइट उतारेगी। 30 तारीख के बाद में 6 तारीख से यात्री महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर सकेंगे। 6 जनवरी से इस एयरोपोर्ट से कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो जाएगा।

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार का यूटर्न, कल लोकसभा में नहीं पेश होगा बिल

कितना आया है खर्च?

बता दें कि अयोध्या के अत्याधुनिक हवाई अड्डे के पहले चरण में 1,450 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत के साथ एयरपोर्ट का निर्माण कार्य कराया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6,500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा।

नवनिर्मित हवाई अड्डा मुख्य अध्योध्या शहर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है

अयोध्या में बना नया एयरपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस है। वहीं उसे राममंदिर की वास्तुशैली के चित्रण के साथ पारंपरिक स्वरूप में भी दर्शाया गया है। यह नवनिर्मित हवाई अड्डा मुख्य अध्योध्या शहर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है। उसमें आधुनिक निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। उसे अयोध्या स्टेशन के नये भवन की भांति ही पारंपरिक स्वरूप प्रदान किया गया है। इसका मुख्य द्वार भी इसी तरह बनाया गया है।

अयोध्या टर्मिनल भवन का अग्रभाग अयोध्या के श्रीराम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाता है। टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाते हुए स्थानीय कला, चित्रों और भित्ति चित्रों से सजाया गया है। अयोध्या हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन विभिन्न सुविधाओं से लैस है जिनमें इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, वर्षा जल संचयन, फव्वारे के साथ भूनिर्माण, जल शोधन संयंत्र, जलमल शोधन संयंत्र और सौर ऊर्जा संयंत्र शामिल हैं।

पढ़ें :- BJP सांसदों को 13-14 दिसंबर के लिए व्हिप जारी, क्या संसद में कुछ बड़ा होने वाला है?
Advertisement