पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा कस्बे के अटल चौक के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय मे शौच करने गए एक व्यक्ति की शौचालय में मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति को शौचालय से निकलकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
मिली खबरों के मुताबिक आज गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे एक व्यक्ति आदर्श जूनियर स्कूल के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय में शौच करने गया और शौचालय में फाटक बंद कर पानी खोल दिया। लगातार पानी गिरने के कारण शौचालय पर तैनात व्यक्ति उसका दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब न मिलने पर शौचालय टेकर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंचकर फाटक को तोड़ अवधे मुंह गिरे व्यक्ति को उठाकर एंबुलेंस से तत्काल रतनपुर अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक व्यक्ति की जामा तलाशी ली तो उसके पास से एक दवा की पर्ची और आधार कार्ड बरामद किया। जिसके माध्यम से पता चला कि मृतक व्यक्ति का नाम पुरुषोत्तम सहानी उम्र 50 वर्ष निवासी कौल्ही थाना नौतनवा जनपद महराजगंज बताया गया है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।