पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र आज विकसित भारत मोदी की गारंटी सुझाव पेटी को लेकर नौतनवा विधानसभा के प्रभारी प्रभाकर द्विवेदी सीमावर्ती क्षेत्र के सोनौली नगर पहुंचे जहा नगर के एसएसबी रोड पर एक बैठक कर बूथ सत्यापन के साथ-साथ विकसित भारत मोदी की गारंटी हेतु सुझाव पेटिका में नगर के दर्जनों लोगों से सुझाव लिया।
पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा
इसके उपरांत श्री द्विवेदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहां की राजनीति में बदलाव आपको देखने को मिल रहा होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जब से सरकार बनी है देश विकास के पथ पर अग्रसर है। सरकार चाहती है देश और जनहित में और कुछ क्या कर सकते हैं। इसके लिए हम लोग विकसित भारत मोदी की गारंटी सुझाव पेटी शहर से लेकर गांव तक जा रहे हैं और सुझाव ले रहे हैं। जनता के सुझाव पर विकास का कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर विशुन देव चौरसिया,प्रेम जायसवाल, रवि वर्मा, बलराम चौधरी,प्रदीप नायक,आजाद सिंह,गुड्डू गुप्ता,सुभाष यादव मौजूद रहे.
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट