पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आज से शुरू हो रहे मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम के तहत डा०राममनोहर लोहिया डिग्री कालेज नौतनवा स्थित छठ घाट पर चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी एवं नगर के सभी सभासदों ने अपने अपने वार्ड से एक मुट्ठी मिट्टी अमृत कलश में डालने का कार्य किये एवं उपजिलाधिकारी नौतनवा मुकेश कुमार सिंह ने उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पंचप्रण शपथ दिलाया।
पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार
साथ ही साथ कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए मेरी माटी,मेरा देश नामक सेल्फी प्वाइंट पर सभी ने सेल्फी भी लिया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।उन्होंने कहा कि पिछले साल आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान, हर घर तिरंगा बेहद सफल रहा था और इस साल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ शुरू किया गया है जिसको सफल बनाने के लिए आज हम लोग यहाँ एकत्रित हुए हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज,एस०एस०बी इन्स्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद,सबइन्स्पेक्टर राबुल बोरा सहित नौतनवा के सभासद सुरेंद्र बहादुर उर्फ चड्ढे,सुग्रीव कुमार, राहुल दुबे एवं नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे.
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : 10 घरों के बुझ गए चिराग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालने में रहा व्यस्त
https://youtube.com/shorts/rH6PyIetBJQ?feature=share