– अंतिम संस्कार में उमड़ा भीड़ ,नम आँखो से दी विदाई
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: आज समाचार पत्र के नौतनवा तहसील प्रभारी सुनील अग्रवाल का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. जिनका अंतिम संस्कार बुधवार को नौतनवा नगर के दुमुहाना घाट पर सम्पन्न हुआ.मुखाग्नि उनका बेटा मानस ने दी.
बता दे की नौतनवा नगर के जाने माने शख्सियत और आज समाचार पत्र के नौतनवा तहसील प्रभारी सुनील अग्रवाल का अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया. जैसे ही खबर नगर में फैला उनके आवास पर बड़ी संख्या में उनके जानने वाले मित्र,रिश्तेदार,पत्रकार,नेता,डॉक्टर,पूर्व विधायक,शिक्षक, बैंककर्मी सहित पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के व्यापारी मित्र भी आ पहुंचे.
इस घटना से नगर में शोक की लहर है. पहुंचने वाले सभी लोगों की आंखें नम हो गई.सभी उनके बारे में ही चर्चा कर रहे हैं.
सुनील अग्रवाल के बड़े भाई अनिल अग्रवाल ने बताया मंगलवार को होली खेल कर घर आए और नहा धोकर तैयार हुए. करीब चार बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई.और उन्हें हार्ट अटैक आ गया. जिससे निधन हो गया. सुनील अग्रवाल करीब 59 वर्ष के थे . इनकी एक बेटी गुड़िया और एक बेटा मानस है. जो कि दोनों की शादी हो चुकी है.
पढ़ें :- प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरा! जानें- केजरीवाल ने क्यों किया ये दावा
आज अंतिम यात्रा में लोगो की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी रही. नम आँखो से सभी ने अंतिम विदाई दी.