नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच में कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद हो गया। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, ये पहला मामला नहीं है जब नवीन उल हक का किसी से विवाद हुआ है। इससे पहले भी उनका विवाद कई खिलाड़ियों से हो चुका है। विराट से विवाद के बाद नवीन उल हक का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पाकिस्तान सुपर लीग में शाहिद अफरीदी और मोहम्मद आमिर से भिड़ चुके हैं।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
Naveen Ul Haq fights with Mohamad aamir & Shahid Afridi.
LPL 2022 pic.twitter.com/2tsEyocMHS
— Pasindu (@Pasindu_12) May 1, 2023
पढ़ें :- Virat Kohli मेलबर्न में महिला पत्रकार की इस हरकत पर हुए आगबबूला; बेटी वामिका और बेटे अकाय से जुड़ा मामला
बता दें कि, लखनऊ और बैंगलोर के मैच में दूसरी पारी के 17वें ओवर के दौरान विराट कोहली के कुछ कहने के बाद नवीन उल हक के साथ उनकी बहस शुरू हुई। इसके बाद कोहली और अमित मिश्रा के बीच भी कुछ बात हुई। हालांकि, आरसीबी ने इस मैच केा 18 रनों से जीत लिया। इस जीत के बाद खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे। इस दौरान नवीन उल हक और कोहली भिड़ गए। बाकी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग किया।
This is crazy… for a player of Virat Kohli status to grip your hand and look you in the eye while telling you off, you must’ve done something stupid. Naveen-ul-Haq had a very similar encounter with Shahid Afridi
— Raz Khan (@razkhan789) May 1, 2023
पढ़ें :- मैं थोड़ा भावुक हो गया...आर अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद विराट कोहली ने कहीं ये बातें...
इसके बाद कोहली और लखनऊ के काइल मेयर्स बात कर रहे थे। ऐसे में गौतम गंभीर आए और मेयर्स को विराट से दूर ले गए। इसके बाद गंभीर और कोहली के बीच तीखी बहस हुई। अंत में लखनऊ के कप्तान राहुल और विराट ने काफी देर तक बात की। इस घटना के बाद कोहली और गंभीर की पूरी मैच फीस काट ली गई। वहीं, नवीन उल हक पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया।