Neena Gupta Troll: बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। खबर है कि उनकी बेटी मसाबा जल्द ही मां बनने वाली हैं। ऐसे में लोग नीना गुप्ता (Neena Gupta) को नानी बनने की बधाइयां दे रहे हैं। हाल ही में नीना गुप्ता (Neena Gupta) को अपनी प्रेग्नेंट बेटी मसाबा (Pregnant daughter Masaba) के साथ एक इवेंट में देखा गया था।
पढ़ें :- Masaba Baby Shower Ceremony: सोनम कपूर ने बेस्ट फ्रेंड मसाबा गुप्ता के लिए होस्ट किया बेबी शावर, देखें इनसाइड video
हालांकि इस इवेंट में पहुंची नीना गुप्ता को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। नीना गुप्ता (Neena Gupta) को लोगों ने किया ट्रोल सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता (Neena Gupta) और उनकी प्रेग्नेंट बेटी मसाबा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को देखने के बाद ही जल्द ही नानी बनने वाली नीना गुप्ता (Neena Gupta) को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। नीना गुप्ता (Neena Gupta) टिफनी के इवेंट में स्टाइलिश लुक में दिखाई दी थीं। उनके लुक ने उनकी बेटी मसाबा (Masaba) को पीछे छोड़ दिया था।
नीना गुप्ता की मैक्सी ड्रेस वाइट एंड येलो कलर की डिजाइनर मैक्सी ड्रेस पहने नीना काफी खूबसूरत दिख रही थीं। हॉल्टर नेक और स्लीव्लेस ड्रेस में नीना बहुत यंग नजर आ रही थीं। अपने लुक को नीना ने हेयर बन और मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया था। इस दौरान उनके हाथ में एक वाइट क्लच भी मौजूद था।
वहीं मसाबा, जो कि खुद एक फेमस फैशन डिजाइनर हैं ने लाइट पिंक कलर का ऑफ शोल्डर ड्रेस पहना हुआ था। गले में नेकलेस और पैरों में पीच कलर के बो स्टाइल वाली हील्स के साथ मसाबा भी काफी अच्छी लग रही थीं। उन्होंने भी अपीन मां की तरह बालों में बन बना रखा था।