NEET Paper Leaked: नीट पेपर लीक केस (NEET Paper Leak Case) में पटना इओयू (EOU) ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में इओयू ने 9 परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा है। जिनसे पेपर लीक के संबंध में पूछताछ की जाएगी। सभी परीक्षार्थियों को उनके अभिभावकों के साथ ईओयू कार्यालय (EOU Office) बुलाया गया है। यह परीक्षार्थी अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं।
पढ़ें :- NTA से मोदी सरकार ने छीनी भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी, अब सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम का जिम्मा, अब पेपर लीक की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने लिए बदलेगी ढांचा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीट पेपर लीक केस (NEET Paper Leak Case) में जांच के दौरान पुलिस को सॉल्वर गैंग (Solver Gang) के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले हैं। इनमें से चार को पेपर लीक के समय ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि नौ परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी के लिए ईओयू ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को पत्र लिखा था। जिसके बाद राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अपने जवाब में मांगे गए परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भेजा था।
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के अनुसार, एनटीए (NTA) की ओर से भेजे गए प्रवेश पत्रों के जरिए ईओयू (EOU) को परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर और एड्रेस की जानकारी मिली। जिसके बाद उनके एड्रेस पर नोटिस भेजकर परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों से सॉल्वर गैंग (Solver Gang) से उनके लिंक के बारे में सवाल किये जाएंगे।