Bollywood news: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Singer Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) कभी अपने गानों की वजह से तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में नेहा की शादी के बाद उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायर हुई थी। अब इस पर सिंगर ने अपनी बात रख कर सारे अफवाहों पर विराम लग दिया है। बता दें कि , नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने पिछले साल अक्टूबर में शादी की थी।
पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...
बीते दिनों नेहा कक्कड़ (Singer Neha Kakkar) की कुछ तस्वीरें व वीडियोज वायरल हुईं थी, जिसमें दावा किया गया कि नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट ( Neha Kakkar pregnant) हैं। इन वीडियोज और तस्वीरों में नेहा का पेट बेबी बंप की तरह दिख रहा था। लेकिन अब नेहा ने एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी से पर्दा उठा दिया है।
यूजर्स भी नेहा से यहीं पूछते हैं कि गुड न्यूज कब दे रही हो? प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर नेहा कक्कड़ ने अपने परिवार के साथ ‘लाइफ ऑफ कक्कड़’ नामक एक नई यूट्यूब सीरीज शुरू की है। डिजिटल शो के पहले एपिसोड का शीर्षक ‘क्या नेहा कक्कड़ गर्भवती है?
अब फैंस के इन्ही सवाल पर फैमिली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। जी हां, इनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सिर्फ नेहा ही नहीं पूरी कक्कड़ फैमिली ने इस राज से पर्दाफाश किया है। जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर 2020 में रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बाद दिसंबर 2020 से लगातार ये अफवाह उड़ रही हैं कि नेहा प्रेग्नेंट हैं।
पढ़ें :- Emeraldo scam case: जब एमरल्डो स्कैम केस में नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की तस्वीरें होने लगी वायरल, जाने पूरा मामला
बता दे, कक्कड़ फैमिली एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस गुड न्यूज के सच के बारे में बताया है। इस वीडियो में नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत के साथ पूरी फैमिली नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि नेहा कक्कड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नई सीरीज की शुरुआत की है। इसका नाम है लाइफ ऑफ ककक्ड़स है। इस सीरीज के पहले एपिसोड का सब्जेक्ट है ‘क्या नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं?