Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Neha Marda Photoshoot: नेहा मर्दा ने नन्ही परी संग कराया फोटोशूट, देख भड़के ट्रोलर्स कहा-कब इनकी नौटंकी खत्म होगी

Neha Marda Photoshoot: नेहा मर्दा ने नन्ही परी संग कराया फोटोशूट, देख भड़के ट्रोलर्स कहा-कब इनकी नौटंकी खत्म होगी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Neha Marda Photoshoot: टीवी सीरियल बालिका वधू फेम अभिनेत्री नेहा मर्दा शादी के 10 साल के बाद मां बनीं. उनकी प्री-मैच्योर डिलीवरी हुई थी. नेहा ने बेबी संग फोटोशूट की फोटोज साझा की हैं. व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन में नेहा स्टनिंग लगीं. उनकी बेटी को रैप किया हुआ है.

पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...

फोटोज में उन्होंने बेटी की सीने से लगाया हुआ है. तस्वीरों में ट्विस्ट ये है कि नेहा और उनकी बेटी को एक व्हाइट लाइट क्लॉथ में रैप किया गया है.तस्वीरों में मां और बेटी का बॉन्ड साफ दिखाई देता है. ग्लोइंग मेकअप और मिडिल पार्टेड हेयर्स में नेहा मर्दा की सुंदरता की जितनी प्रशंसा की जाए कम है.


ये सब तो ठीक था, मगर कईयों को नेहा का यूं बेबी संग पोज देना रास नहीं आया. लोगों ने नेहा को ट्रोल किया है. उनका कहना है अपने लाइक्स और क्लिक्स के चक्कर में वो बेबी को ऐसे क्यों टॉर्चर कर रही हैं.


फ्लैश लाइट एवं इतने टाइट कपड़े बच्चे के लिए अच्छे नहीं. इस पर किसी ने लिखा- अपने आपको मशहूर करने के चक्कर में ये लोग बच्चे की परवाह नहीं करते. उसकी सही परवरिश नहीं करते. ऐसी हरकत की कोई आवश्यकता नहीं.

पढ़ें :- कड़ाके की ठंड में पतला सा टॉप पहने दिखी पलक तिवारी, तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा किया गर्म
Advertisement