Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Netherlands Train Fire: नीदरलैंड में मालगाड़ी और यात्री ट्रेन के बीच टक्कर, कई लोग घायल

Netherlands Train Fire: नीदरलैंड में मालगाड़ी और यात्री ट्रेन के बीच टक्कर, कई लोग घायल

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Netherlands Train Fire: दक्षिणी नीदरलैंड में एक मालगाड़ी और यात्री ट्रेन की टक्कर होने के कारण कई लोग घायल हो गए। कहा जा रहा है कि टक्कर के बाद दोनों ट्रेनें डिरेल हो गई और ट्रेन में आग भी लग गई। स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया : प्रियंका गांधी

बताया जा रहा है कि हेग और एम्स्टर्डम के बीच ट्रेनों की टक्कर की बात कही जा रही है। ब्रॉडकास्टर एनओएस के मुताबिक, दुर्घटना राजधानी एम्स्टर्डम से लगभग 55 किलोमीटर दक्षिण में वूर्सचोटेन गांव में लगभग 3.30 बजे हुई।

टक्कर के बाद से ट्रेन की चार में से दो बोगियां पटरी से उतर गईं और एएनपी समाचार एजेंसी ने पिछले डिब्बे में आग लगने की सूचना दी। NOS ने हॉलैंड्स मध्य सुरक्षा क्षेत्र के एक प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा कि हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं।
Advertisement