New CM of Rajasthan: चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए गए थे, जिसमें भाजपा ने मध्य-प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बाजी मारी थी। इन तीनों राज्यों में जीत हासिल करने के बाद भाजपा ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सीएम का ऐलान कर दिया है। हालांकि, राजस्थान (Rajasthan New CM) में अभी साफ नहीं हो पाया है कि सीएम की कुर्सी कौन संभालेगा? इस सवाल का जवाब आज मंगलवार को मिलने की उम्मीद है।
पढ़ें :- यदि पद का मद हो जाता है तो उसका कद कम हो ही जाता है...वसुंधरा राजे के बयान पर बड़ी सियासी सरगर्मी
दरअसल, राजस्थान में आज भाजपा विधायक दल की बैठक (BJP Legislative Party Meeting) होने वाली है। यहां के लिए नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे। इन पर्यवेक्षकों में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े शामिल हैं। ये तीनों आज सभी विधायकों से बात करेंगे। इसके बाद सीएम के नाम पर चर्चा होगी और फिर पार्टी की तरफ से नए सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।
बता दें कि राजस्थान में सीएम पद के दावेदारी पेश करने वाले नेताओं की लंबी चौड़ी लिस्ट है। जिसमें सबसे आगे पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और बाबा बालक नाथ का नाम चल रहा है। इसके अलावा अर्जुन मेघवाल, सीपी जोशी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, ओम बिरला और ओम माथुर भी सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। फिलहाल वसुंधरा राजे ने लगातार शक्ति प्रदर्शन कर पार्टी की चिंताएं बढ़ा रखीं हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी वसुंधरा राजे की जिद के आगे झुकती है या फिर नए चेहरे को मौका देती है।