Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सात साल में विकास के नए आयाम,महराजगंज जिले में 32 सौ करोड़ का निवेश :पंकज चौधरी

सात साल में विकास के नए आयाम,महराजगंज जिले में 32 सौ करोड़ का निवेश :पंकज चौधरी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: कलेक्ट्रेट सभागार सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। कलक्ट्रेट में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने पिछले सात वर्षों में विकास के नए आयाम तय किए हैं। 10 लाख करोड़ का निवेश मिला है। जनपद महराजगंज को भी 2300 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ। इनमें 112 निवेशकों के लगभग 700 करोड़ रुपये के निवेश का शिलान्यास सोमवार को किया गया।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि पहले भी यही उत्तर प्रदेश और भारत था, किंतु स्थिति बिल्कुल विपरीत थी। देश और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए आवश्यकता थी और उद्यमियों के भीतर विश्वास पैदा करने की। प्रधानमंत्री ने निवेश के लिए व्यापारिक वातावरण में विश्वास पैदा किया। टेलीफोन बैंकिंग को रोकने के साथ-साथ आईबीसी कोड के माध्यम से एनपीए पर अंकुश लगाया गया। कोविड काल के वैश्विक आपदा के बावजूद कोई भी बैंक भारत में डूबने नहीं पाया और भारत के सभी बैंक फायदे में है। कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए विभिन्न संशोधनों को भी लागू किया। व्यापारिक गतिविधियों को गति देने के लिए युद्धस्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के काम किया। प्रधानमंत्री ने हाल ही में एक करोड़ रूफटॉप सोलर सेल लगाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए भारत की भावी ऊर्जा आवश्यकताओं को अभी से पूरा करने की ओर कदम बढ़ा दिया है। आधुनिक कृषि और उद्योग दोनों को आगे बढ़ाने का कार्य किया। इससे जनपद महाराजगंज भी विकास के नए आयाम को प्राप्त करेगा। इस दिशा में महाराजगंज-आनंदनगर रेल लाइन की शुरुआत बहुत बड़ी उपलब्धि है।

जिले में 23 सौ करोड़ का निवेश बड़ी सफलता: जयमंगल

सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में अराजकता और गुंडा टैक्स से व्यापारी परेशान थे। लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गुंडे उत्तर प्रदेश से बाहर हो चुके हैं। प्रदेश में 10 लाख करोड़ और जनपद में 2300 करोड़ का निवेश बहुत बड़ी सफलता है। सीडीओ संतोष कुमार राय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर सभी लोगों ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से प्रधानमंत्री के मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। उनका उद्बोधन सुना।

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री ने निवेशकों को प्रशस्ति पत्र दिया

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन

जनपद के प्रमुख निवेशकों को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसमें बृजेश कुमार जायसवाल, पवन कुमार जायसवाल, शांति फाउंडेशन की ओर से डॉ. रफीक, राकेश कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, बृजेंद्र सिंह, फूलचंद अग्रवाल सहित विभिन्न उद्यमी शामिल रहे।

जिले में निवेश की ये परियोजनाएं प्रारम्भ

ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरमनी 4.0 के अन्तर्गत महराजगंज जिले में 300 करोड़ की लागत का एक मेडिकल कालेज/अस्पताल पूर्ण हो चुका है। 187 करोड़ की लागत से राईस मिल की 56 इकाईयां, होटल एंव रिजॉर्ट की 12 इकाईयां (कुल लागत 90.8 करोड़) जनपद में प्रारंभ हो चुकी हैं। शिक्षा क्षेत्र में 9 कालेज कुल 29 करोड़, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में 12 इकाईयां कुल 38.4 करोड़, वेयर हाउस / गोदाम की 5 इकाईयाँ कुल 23.9 करोड़, मेडिकल उपकरण बनाने वाली 3 इकाईयां 6.55 करोड़, मुर्गी/बकरी फार्मिंग की 7 इकाईयों कुल 07 करोड़ तथा अन्य विविध उद्योग की 7 इकाईयों कुल 17.8 करोड़ की परियोजनाऐं प्रारम्भ हो चुकी हैं। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, मिठौरा ब्लॉक प्रमुख, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी सहित संबंधित अधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे।

Advertisement