Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. New Honda Amaze bookings start : नई होंडा अमेज की अनौपचारिक बुकिंग शुरू

New Honda Amaze bookings start : नई होंडा अमेज की अनौपचारिक बुकिंग शुरू

By अनूप कुमार 
Updated Date

New Honda Amaze bookings start : होंडा कार्स इंडिया 4 दिसंबर, 2025 को देश में तीसरी पीढ़ी की अमेज लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले, चुनिंदा डीलरशिप पर अमेज के नए संस्करण की अनौपचारिक बुकिंग शुरू हो गई है। कीमत की घोषणा 4 दिसंबर को की जाएगी।

पढ़ें :- भारत में 5 दमदार 7-सीटर गाड़ियां जल्द होने वाली हैं लॉन्च, SUV लवर्स के लिए खुशखबरी

इच्छुक ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर नई अमेज के लिए अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। खबरों के अनुसार, आने वाली सेडान की प्रतीक्षा अवधि लॉन्च के बाद 20-45 दिनों की होगी। इसके अलावा, इसे छह बाहरी पेंट रंगों में पेश किया जाएगा जिसमें सिल्वर, रेड, गोल्डन ब्राउन, व्हाइट, ग्रे और ओब्सीडियन ब्लू शामिल हैं।

खास बात यह है कि होंडा अमेज तीन वेरिएंट V, VX और ZX में उपलब्ध होगी। फीचर्स की बात करें तो नई अमेज में ADAS, लेन वॉच कैमरा, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टाइप C चार्जिंग पोर्ट और रियर AC वेंट्स जैसे फीचर होंगे। हालांकि, इसमें 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और सनरूफ नहीं होगा।

यांत्रिक रूप से, अपडेटेड होंडा अमेज़ में वही 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन जारी रहेगा, जो पांच-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स से लैस होगा।

 

पढ़ें :- Suzuki  Gixxer SF 250 and Gixxer 250 : 2026 सुजुकी जिक्सर और जिक्सर एसएफ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Advertisement