New Maruti Suzuki Dzire : मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) घरेलू बाजार में बहुप्रतीक्षित नई पीढ़ी की डिजायर को पेश करने के लिए कमर कस रही है। खबरों के अनुसार, यह सबकॉम्पैक्ट सेडान नवंबर में पेश होगी। नई मारुति सुजुकी डिजायर को नई डिजाइन, बेहतर इंटीरियर और नए इंजन के साथ आएगी। कॉम्पैक्ट सेडान में लेटेस्ट स्विफ्ट के साथ कई तत्व साझा किए गए हैं, खासकर केबिन के अंदर, जहां फीचर और पार्ट-शेयरिंग काफी ध्यान देने योग्य होंगे। दोनों मॉडल में एक ही इंजन लाइनअप का इस्तेमाल किया जाएगा।
पढ़ें :- 2025 Honda Unicorn : भारत में लॉन्च हुई 2025 होंडा यूनिकॉर्न , दिए गए कई शानदार फीचर्स
अलग होगा लुक
रिपोर्ट की मानें तो आगामी डिजायर 4 नवंबर को लॉन्च होगी। इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसे बोल्ड डिजाइन के साथ बिल्कुल अलग लुक मिलेगा। इसमें क्रोम में तैयार कई हॉरिजाॅन्टल स्लैट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल, DRLs और फॉग लाइट के साथ नए LED हेडलैंप मिलेंगे। इसके अलावा लेटेस्ट कार में नए अलॉय व्हील, नए ट्राई-एरो LED टेललाइट्स के साथ दोबारा डिजाइन किया गया रियर और शार्क-फिन एंटीना और बूटलिड पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर भी होगा।
इंजन
नई डिज़ायर में संभवतः नया 1.2L थ्री-सिलेंडर Z12E पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। परफॉरमेंस नंबर इसकी कॉम्पैक्ट हैचबैक सिबलिंग के समान ही होंगे, जो 82 PS और 112 Nm है। इंजन को पांच-स्पीड मैनुअल या AMT से जोड़ा जाएगा। मारुति सुजुकी नई पीढ़ी की डिजायर को CNG वैरिएंट में भी पेश करेगी, जो कि व्यापक ग्राहक आधार को पूरा करेगी।