Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Pune Porsche accident case में नया twist, आरोपी का दावा कार फैमिली ड्राईवर चला रहा था

Pune Porsche accident case में नया twist, आरोपी का दावा कार फैमिली ड्राईवर चला रहा था

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

पुणे पोर्शे एक्सीडेंट मामले में नाबालिग लड़के ने दावा किया है कि दुर्घटना के वक्त कार ड्राईवर चला रहा था। दुर्घटना के समय आरोपी के साथ उसके दो दोस्त भी मौजूद थे उसके साथियों ने भी इस दावे का समर्थन किया है।

पढ़ें :- Pune Porsche accident case: पुलिस ने नाबालिग आरोपी के दादा को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि नाबालिग आरोपी पिता एस्टेट डिवलेपर विशाल अग्रवाल का बेटा है। पुणे के कल्याणी नगर में तेज रफ्तार कार से बाइक सवार दो इंजीनियरों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

पुलिस का कहना है कि नाबालिग आरोपी नशे में ढाई करोड़ की सुपरकार चला रहा था। एक दिन पहले ही पुणे की कोर्ट ने आरोपी की जमानत कैंसिल कर दी और उसे पांच जून के लिए हिरासत में भेज दिया गया। जुवेनाइल बोर्ड ने आरोपी को निंबध लिखने और सात हजार पांच सौ रुपये का बॉन्ड भरकर जमानत देने का आदेश दिया था।

हालंकि वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के चीफ प्रकाश अंबेडकर ने इस केस में सवाल खड़े कर दिए। पुलिस फैमिली ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। ड्राइवर ने पहले बयान में ही कहा था कि दुर्घटना के वक्त ड्राइवर ही कार चला रहा था। विशाल अग्रवाल का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और इस मामले से संबंधित जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है।

पुणे क्राइम ब्रांच ने आरोपी नाबालिग के दादा सुरेन्द्र अग्रलाल से भी पूछताछ की।मामले में नया अपडेट यह है कि, जिस फैमिली ड्राइवर के कार चलाने की बात कही जा रही थी, उससे पुलिस ने गुरुवार को फिर से पूछताछ की। फैमिली ड्राइवर ने अपने पहले बयान में दावा किया था कि दुर्घटना के समय वह पोर्श चला रहा था। विशाल अग्रवाल ने भी दावा किया है कि उनके द्वारा नियुक्त ड्राइवर ही पोर्श चला रहा था।

पढ़ें :- Pune Porsche accident case: दो पुलिसकर्मी संस्पेंड, सीनियर्स को नही दी थी हादसे की जानकारी
Advertisement