नई दिल्ली: भारतीय लिबास की बात ही अलग होती है और जब बात लहंगे की हो तो ये किसी भी महिला की खूबसूरती को चार चांद लगाने का काम करता है। यही कारण है कि देश में कोई भी ड्रेस आउट ऑफ फैशन हो न हो, लेकिन लहंगे का सीजन कभी नहीं जाता। अब ऐसे में जब लहंगे की बाय हो और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) को याद न किया जाए तो ऐसे कैसे हो सकता है।
पढ़ें :- Benefits of applying potato peel on skin: आलू ही नहीं इसके छिलके का इस्तेमाल से भी दूर होती हैं कई स्किन प्रॉब्लम्स
पढ़ें :- Video-ज्योतिरादित्य सिंधिया जब भरी सभा में बोले- बहन मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली…,खुश हो कि अब तुम्हारी सेहत रहेगी सुरक्षित
दरअसल, नीता अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। उन्हें अपने आपको हर एक ऑउटफिट में अच्छे से कैरी करना आता है। वैसे तो नीता अंबानी अक्सर बिजेनस को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं, मगर इस बार वो अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियां बयोर रही हैं। नीता की पुरानी तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो पर्पल कलर का खूबसूरत लहंगा पहने हुई हैं। इस लहंगे में वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। यही नहीं, उन्होंने इस बेहतरीन तरीके से पहना हुआ है।
पढ़ें :- benefits of applying alum to hair: हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने बताया बालों में फिटकरी का इस तरह से इस्तेमाल दूर करता है कई समस्याएं
नीता अंबानी ने इस पर्पल कलर के लहंगे के साथ डायमंड की ज्वेलरी कैरी की है, जोकि उनके पूरे लुक को और खूबसूरत बनाने का काम कर रहा है। हर बार की तरह इसमें भी उन्होंने अपना मेकअप सिंपल और सोबर रखा है। बता दें कि ये पहला मौका नहीं जब इस तरह से नीता अंबानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हों। अक्सर ही उन्हें फैशन गोल्स देते हुए देखा जाता है।