नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, मैं फिर से दोहराता हूं-मेरे लिए यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बहुजनों को न्याय दिलाना ही मेरे जीवन का मिशन है। हम आरक्षण पर आंच तक नहीं आने देंगे।
पढ़ें :- बेलगावी में CWC की बैठक: रणदीप सुरजेवाला बोले-कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी एक नए सत्याग्रह के लिए एकजुट होगी
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, बहुजन विरोधी भाजपा चाहे कितना भी झूठ फैला ले-हम आरक्षण पर आंच तक नहीं आने देंगे। हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक-एक विस्तृत जाति जनगणना न हो जाए, आरक्षण पर से 50% की सीमा हटा कर हर वर्ग को उनका हक़, हिस्सेदारी और न्याय न मिल जाए, जनगणना से प्राप्त जानकारी भविष्य की नीतियों का आधार न बन जाएं।
बहुजन विरोधी भाजपा चाहे कितना भी झूठ फैला ले – हम आरक्षण पर आंच तक नहीं आने देंगे।
हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक
– एक विस्तृत जाति जनगणना न हो जाए
– आरक्षण पर से 50% की सीमा हटा कर हर वर्ग को उनका हक़, हिस्सेदारी और न्याय न मिल जाए
– जनगणना से प्राप्त जानकारी भविष्य की नीतियों का… pic.twitter.com/nSlaErNKVh— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 23, 2024
पढ़ें :- अतीत में कांग्रेस सरकारें केवल घोषणाएं करने में माहिर थीं, लोगों को नहीं मिल पाता था फायदा : पीएम मोदी
उन्होंने आगे लिखा कि, मोदी जी ‘जाति जनगणना’ बोलने तक से डरते हैं, वो नहीं चाहते हैं कि बहुजनों को उनका हक़ मिले! मैं फिर से दोहराता हूं-मेरे लिए यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बहुजनों को न्याय दिलाना ही मेरे जीवन का मिशन है।
बता दें कि, लोकसभा चुनाव से ही आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था, जिसके कारण एनडीए गठबंधन को झटका भी लगा है।