गर्मियों में स्किन प्रॉब्लम ज्यादा होती हैं। क्योंकि धूप में बाहर जाने से हानिकारक किरणें स्किन को डैमेज कर देती हैं। इससे स्किन पर टैनिंग या कालापन होने लगता है। जिससे स्किन में डलनेस आ जाती है। अगर आपकी स्किन भी डैमेज और टैनिंग हो गई है तो दही का इस्तेमाल करके छुटकारा पा सकती हैं।
पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा
इसके लिए आप दही और बेसन का फेसपैक लगा सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच बेसन लें ले और इसमें दो चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी मिक्स करके अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें और इसके बाद धो लें।
इसके अलावा दही और कॉफी का फेसपैक लगा सकती है।
इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच दही ले लें।इसमें एक चम्मच कॉफी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर लगा लें। दस से पंद्रह मिनट चेहरे पर लगा कर छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें।
चेहरे का कालापन या टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए दही और नींबू की हेल्प ले सकती है। एक कटोरी में एक चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच दही मिक्स करके चेहरे पर लगा लें।दस मिनट के बाद धो लें। यह फेसपैक से चेहरे की पिंगमेंटेशन कम करने में हेल्प करेगा।