नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। इसकी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा कि, सिस्टम से पूरी तरह निराश, आहार, आराम और प्रशिक्षण जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझते ये युवा उम्मीद और आत्मविश्वास भी खो रहे हैं।
पढ़ें :- यूपी में मकर संक्रांति पर इस दिन रहेगा अवकाश, स्कूल भी 15 जनवरी तक रहेंगे बंद
कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा में खिलाड़ियों से बातचीत की। बातचीत की वीडियो को उन्होंने शेयर करते हुए लिखा कि, ‘पैसा नहीं तो Game नहीं’ – आज भारत में ज़्यादातर athletes की यही सच्चाई है। हरियाणा और देश भर से आए खिलाड़ियों के एक समूह से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना।
'पैसा नहीं तो Game नहीं' – आज भारत में ज़्यादातर athletes की यही सच्चाई है।
हरियाणा और देश भर से आए खिलाड़ियों के एक समूह से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना।
सिस्टम से पूरी तरह निराश, आहार, आराम और प्रशिक्षण जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझते ये युवा उम्मीद और आत्मविश्वास भी खो… pic.twitter.com/1LW2v7H6li
पढ़ें :- VIDEO : AAP सांसद राघव चड्ढा Gig Workers का दर्द जानने जमीन पर उतरे, डिलीवरी बॉय बन घरों तक पहुंचाया सामान
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2024
उन्होंने आगे लिखा, सिस्टम से पूरी तरह निराश, आहार, आराम और प्रशिक्षण जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझते ये युवा उम्मीद और आत्मविश्वास भी खो रहे हैं – ये भारत के लिए Olympic Glory छूटने से भी बड़ा नुकसान है।
जब तक हम खिलाड़ियों को सीधा समर्थन देने वाला सिस्टम नहीं लाते, खेल संघों में राजनेताओं की जगह खिलाड़ियों को ज़िम्मेदार नहीं बनाते, तब तक भारत अपनी असली क्षमता नहीं प्राप्त कर सकता। भारत में असीम प्रतिभाएं हैं – पारदर्शिता, निष्पक्षता और हर ज़रूरी सुविधा से ही सुनिश्चित हो पाएगा हर होनहार खिलाड़ी को एक समान फ़ायदा।