नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि कोरोना महामारी कंट्रोल करने लॉकडाउन से समाधान नहीं होगा। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है। हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर राजनीति किया जाना उचित नहीं है।
पढ़ें :- Earthquake : नए साल पर गुजरात के कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 24 साल पहले ऐसी आई थी तबाही
विजय रुपाणी ने कहा कि कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने का एक ही तरीका है, जितना ज्यादा टेस्टिंग होगी, उसमें जितने पॉजिटिव मिलेंगे। कोरोना मरीजों को अलग कर देंगे तो ज्यादा फैलने की संभावना टूट जाएगी। फैलने के कारण ही इस बार तेजी से कोरोना बढ़ा है।
रुपाणी ने कहा कि कुछ दिन पहले तक हम करीब 60 हजार टेस्टिंग करते थे। अब हमने डबल करते हुए 1.20 लाख कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम रोज टेस्टिंग कर रहे हैं। आरटी-पीसीआई 40 फीसदी और एंटीजन 60 फीसदी टेस्टिंग करते हैं। हमने टेस्टिंग को सुव्यस्थित कर रहे हैं। सड़कों पर टेंट लगाए हैं और टेस्टिंग के लिए कोई चार्ज भी नहीं लेते हैं। कई टेस्टिंग लैब भी बनाए हैं। हम टेस्टिंग बढ़ा रहे हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि हम राज्य में टेस्टिंग बढ़ा रहे हैं। सही समय पर टेस्टिंग, सही समय पर ट्रेसिंग और सही समय पर इलाज ही समाधान है। इससे बड़ी संख्या में लोगों की जान बच सकती है। मामूली सा लक्षण दिखने पर इलाज शुरू कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेना जरुरी है। ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लेंगे तो हम निश्चित तौर पर कोरोना को हराएंगे।