नोएडा। यूपी (UP) के नोएडा समेत गौतमबुद्धनगर जिले (Gautam Buddha Nagar District) में तैनात होने वाले तमाम ए ग्रेड श्रेणी के अधिकारियों को नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की ओर से सेक्टर-14 ए में आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। आवास का किराया उनके तैनाती के दौरान पे-ग्रेड के हिसाब से वेतन से काटकर प्राधिकरण के खाते में जमा होता है। ऐसे में तैनाती पाने वाले अधिकारियों को यह आवासीय भवन प्राधिकरण का सामान्य प्रशासन विभाग आवंटित करता है, लेकिन जब संबंधित अधिकारी का तबादला हो जाता है, तो उसे सामान्य प्रशासन की ओर से खाली नहीं कराया जाता है। ऐसे में भवन आवंटन को लेकर बहुत ही चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसमें तमाम ऐसे अधिकारियों का अभी भी प्राधिकरण से आवंटित भवन पर कब्जा है, जिनका तबादला नोएडा ही नहीं, बल्कि गौतमबुद्धनगर से हुए कई वर्ष बीत चुके है। कुछ तो रिटायर भी हो चुके हैं।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
लेकिन तबादला और रिटायर होने के बावजूद अधिकारियों ने अभी तक आवंटित भवन को खाली तक नहीं किया है, जबकि नियमानुसार तबादला होते ही उन्हें तत्काल आवंटित भवन खाली करना होता है। ऐसे में छह अधिकारियों को भवन खाली करने का नोटिस नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने जारी किया है। यह नोटिस उनके आवंटित भवनों पर चस्पा कराया गया है, जिसकी मियाद शुक्रवार को खत्म होने जा रही है। अब अधिकारी भवन न खाली करने के लिए सिफारिश लगा रहे है। यह भवन छह अधिकारियों को आवंटित हैं। इसमें से कोई भी व्यक्ति लंबे समय से नोएडा ही नहीं, गौतमबुद्धनगर में भी तैनात नहीं है।
सेवानिवृत्त होने के बाद भी कब्जा नहीं छोड़ा
प्रदेश की एक महिला आईएएस अराधना शुक्ला (IAS Aradhana Shukla) जो नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) में अगस्त 2015 से जून 2018 तक तैनात रहीं। इस दौरान प्राधिकरण ने उनके लिए भवन आवंटित कराया था, लेकिन तबादला होने के बाद भी भवन नहीं छोड़ा। अब हालात यह है कि सेवानिवृत्त होने के बाद उस भवन का काबिज हैं। दूसरी महिला आईएएस मोनिका गर्ग (IAS Monica Garg) हैं, ये अगस्त 2016 से मार्च 2017 तक नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) में रहीं। वर्तमान में प्रदेश में कहा तैनात हैं, इसकी जानकारी प्राधिकरण अधिकारियों को भी नहीं है। इन्होंने भी अभी तक भवन खाली नहीं किया।
सात साल पहले हुआ ट्रांसफर, लेकिन अब तक नहीं छोड़ा भवन
पढ़ें :- बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया : प्रियंका गांधी
एक आईएएस राजेश प्रकाश (IAS Rajesh Prakash) भी हैं। ये अक्टूबर 2014 में नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) आए और जुलाई 2016 में इनका ट्रांसफर कर दिया गया। इसके बाद अप्रैल 2017 एडिशनल कमिश्नर एनसीआर गाजियाबाद में तैनात रहे। अब इन्होंने नोएडा का भवन नहीं छोड़ा है। इसके अलावा आईएएस अनुराग श्रीवास्तव दिसंबर 2017 से जनवरी 2020 तक नोएडा में रहे, उन्होंने भी बंगला खाली नहीं किया।
दो आईपीएस भी इस सूची में शामिल
आईपीएस अभिषेक वर्मा (IPS Abhishek Verma) नोएडा में तैनात रहे और 15 जनवरी 2023 को उनका तबादला हो गया। वहीं आईपीएस लव कुमार (IPS Luv Kumar) का दिल्ली में ट्रांसफर जनवरी 2023 में हुआ, हालांकि उन्होंने अर्जी दी है कि वे जल्द ही भवन खाली कर देंगे।
नोएडा नहीं छोड़ने का ये है कारण
ट्रांसफर होने के बाद नोएडा नहीं छोड़ने की एक बड़ी वजह दिल्ली के नजदीक होना है। साथ ही यहां का रहन सहन भी कई बार बड़े अधिकारियों को नोएडा नहीं छोड़ने का कारण भी बन रहा है। नोएडा में वर्तमान में मंत्रियों से लेकर बड़े-बड़े अधिकारियों के खुद के घर है। इसलिए एक बार भवन मिलने के बाद अधिकारियों के यहां से भवन छोड़कर दूसरी जगह जाना मुश्किल होता है। हालांकि नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि नोटिस भवनों पर चस्पा किए गए है। फालोअप करते हुए एक बार और नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद नियम के अनुसार आगे काम किया जाएगा।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
सेक्टर-14ए में जिन घरों पर चस्पा किए गए नोटिस
भवन नंबर-17 सेक्टर-14ए
भवन नंबर 6ए सेक्टर-14ए
भवन नंबर 12बी सेक्टर-14ए
भवन नंबर 15 सेक्टर-14ए
भवन नंबर 4 सेक्टर-14ए
भवन नंबर 14ए सेक्टर-14ए