Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Don 3 teaser released: अमिताभ शाहरुख नहीं इस बार ये है डॉन कई प्लेटफॉर्म पर टीजर रिलीज

Don 3 teaser released: अमिताभ शाहरुख नहीं इस बार ये है डॉन कई प्लेटफॉर्म पर टीजर रिलीज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Don 3 teaser released:साल 1978 में आई फ‍िल्‍म ‘डॉन’ (Don) में अमिताभ बच्‍चन ने डॉन की भूमिका निभाई थी। वर्षों बाद 2006 में जब शाहरुख खान ने डॉन का किरदार निभाया तो उसकी तुलना अमिताभ के निभाए किरदार से हुई। शाहरुख, डॉन के रोल में जमे, इसीलिए 2011 में उसका पार्ट 2 आया। अब बारी है Don 3 (डॉन 3) की।

पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...

इस बार रणवीर सिंह के कंधों पर यह जिम्‍मेदारी आ गई है। कई हफ्तों से मीडिया रिपोर्टों में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि रणवीर सिंह, डॉन 3 में स्‍टार होंगे। एक्‍सल एंटरटेनमेंट ने बुधवार को इसका सार्वजनिक ऐलान कर दिया। यूट्यूब समेत अन्‍य प्‍लेटफॉर्म्‍स पर एक वीडियो टीजर के जरिए रणवीर सिंह को नए डॉन के रूप में परिचित कराया गया।

करीब 2 मिनट के टीजर की शुरुआत डॉन की झलक दिखाकर होती है। बैकग्राउंड वॉइसओवर कहता है- शेर जाे सो रहा है, वो जागेगा कब, पूछते हैं ये सब। फ‍िर धीरे-धीरे रणवीर सिंह अपना हुड उतारते हैं। रणवीर कहते हैं, उनसे कह दो कि फिर जाग उठा हूं मैं। मौत से खेलना जिंदगी है मेरी, जीतना ही मेरा काम है। आखिर में डॉन का वही मशहूर डायलॉग सुनाई देता है। 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे, पर पकड़ पाया है मुझको कौन? मैं हूं डॉन।

रिपोर्टों के अनुसार, डॉन-3 को भी पहले शाहरुख खान के साथ ही प्‍लान किया गया था, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। अब रणवीर सिंह नए डॉन की भूमिका में होंगे। यह फ‍िल्‍म साल 2025 में रिलीज होगी। निर्देशन की कमान फरहान अख्‍तर के हाथ में है। ऐक्‍ट्रेस की भूमिका में कौन होंगी, यह अभी फाइनल नहीं है। यूट्यूब पर 4 घंटे पहले रिलीज किए गए टीजर वीडियो को अबतक 12 लाख व्‍यूज मिल गए हैं।

पढ़ें :- Emeraldo scam case: जब एमरल्डो स्कैम केस में नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की तस्वीरें होने लगी वायरल, जाने पूरा मामला
Advertisement