Benefits of litchi peel: गर्मियों में बाजार में चारों तरफ लीची ही लीची नजर आ रही है। मीठी रस से भरी लीची खाने में तो टेस्टी होती ही है सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। लीची पोषक तत्वों से भरपूर से भरपूर होता है। स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
पर क्या आप जानते हैं लीची के छिलके स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है।लीची के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने में हेल्प करते हैं। लीची के छिलके का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। लीची के छिलके से स्क्रब बना सकते हैं।
इसके छिलके से फेस स्क्रब बनाने के लिए लीची के छिलके को पानी में धोकर सुखा लें। जब यह अच्छी तरह सूख जाए, तो इन्हें मिक्सर में पीसकर पाउडर बना ले। इस पाउडर में दही, एलोवेरा और आटा मिलाकर स्किन पर 10 मिनट के लिए लगाए और फिर साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से चेहरे से डेड स्किन आसानी से हट जाएगी।
लीची के छिलकों की मदद से आप टैनिंग को दूर कर सकते हैं। इसके लिए लीची के छिलके को पीसकर पाउडर बना लें, फिर इसमें बेकिंग सोडा, नींबू का रस और थोड़ी शक्कर मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक मसाज करें, फिर साफ पानी से अपने चेहरे को धो लें।
लीची के छिलके चेहरे से गंदगी साफ करने में मदद करते हैं और पिंपल से लड़ते हैं। आप लीची के छिलके का पाउडर ले उसमें गुलाब जल और एलोवेरा मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे 10 से 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं, फिर साफ पानी से चेहरा धो लें।