Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अब दिल्ली की सड़कों पर चलेंगी मोहल्ला बसें: सीएम आतिशी बोलीं-लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए गेम चेंजर बनेंगी

अब दिल्ली की सड़कों पर चलेंगी मोहल्ला बसें: सीएम आतिशी बोलीं-लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए गेम चेंजर बनेंगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली में अब जल्द ही मोहल्ला बसें चलेंगी। इसकी तैयारी शुरू हो गयी है। अगले 2 सप्ताह में 150 मोहल्ला बसें दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगी। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री आतिशी ने दी। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में पिछले 10 सालों में दिल्ली के लोगों को वर्ल्ड क्लास पब्लिक ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर मिला है और ये काम आगे भी जारी रहेगा।

पढ़ें :- मुझपर दिल्ली की बिजली Adani ग्रुप को देने के लिए दबाव डाला गया...केजरीवाल का बड़ा आरोप

सीएम आतिशी ने कहा, मोहल्ला बसें दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए गेम चेंजर बनेंगी। 9 मीटर की ये बसें भीड़भाड़ वाले उन हर इलाकों में जा सकेंगी जहां बड़ी बसें नहीं पहुंच पाती है। आज कुशक नाला डिपो में इन इलेक्ट्रिक लो फ्लोर मोहल्ला बसों का निरीक्षण किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये बसें मात्र 1 घंटे की चार्जिंग में 200 KM तक चल सकती है।

अगले 2 सप्ताह में 150 मोहल्ला बसें दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगी और 2025 तक 2140 मोहल्ला बसें दिल्ली की हर कॉलोनियों को जोड़ने का काम करेंगी। अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में पिछले 10 सालों में दिल्ली के लोगों को वर्ल्ड क्लास पब्लिक ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर मिला है और ये काम आगे भी जारी रहेगा।

Advertisement