Rajya Sabha Elections: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। भाजपा ने 8 और सपा ने तीन प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। हालांकि, चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के कई विधायकों ने बगावत कर दी है। सपा विधायकों की बगावत के बाद भाजपा के 8वें प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है। अब इसको लेकर सपा नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
सपा महासचिव शिवपाल यादव का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, ”अब अंतरात्मा के साथ-साथ सम्पूर्ण आत्मा की जांच क्षेत्र की जनता करेगी ताकि ऐसी भटकती हुई आत्माएं हमेशा के लिए शांत हो जाएं।”
अब अंतरात्मा के साथ- साथ सम्पूर्ण आत्मा की जांच क्षेत्र की जनता करेगी ताकि ऐसी भटकती हुई आत्माएं हमेशा के लिए शांत हो जाएं।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) February 27, 2024
पढ़ें :- लखनऊ बार एसोसिएशन ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई
बसपा विधायक ने भाजपा प्रत्याशी को किया वोट
बता दें कि, बहुजन समाज पार्टी के एक मात्र विधायक उमाशंकर सिंहने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट किया है। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों ने मुझसे वोट देने के लिए नहीं कहा इसलिए मैंने भाजपा प्रत्याशी को वोट किया। भाजप प्रत्याशी संजय सेठ ने मुझसे समर्थन मांगा था।