नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को अब चलन से बाहर करने का फैसला लिया है। केंद्रीय बैंक ने सभी बैंकों को 2000 रुपये के नोट को जारी नहीं करने का आदेश दिया है। लोगों को बैंक में 2000 रुपये के नोट जमा कराने के लिए 4 महीने का वक्त दिया गया है। 30 सितंबर 2023 तक लोग बैंकों से 2000 के नोट को बदलवा सकते हैं। आरबीआई के इस निर्णय के बाद सियासी वार भी शुरू हो गए हैं।
पढ़ें :- आंबेडकर पर टिप्पणी मामले में पीएम मोदी और शाह पर खरगे का वार, बोले-'दोनों बड़े गहरे दोस्त , एक-दूसरे के पाप को धोते हैं...'
विपक्षी पार्टियों ने इसको लेकर मोदी सरकार (Modi government) को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘आपने पहली नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को एक गहरा ज़ख़्म दिया था। जिससे पूरा असंगठित क्षेत्र तबाह हो गया, MSME ठप्प हो गए और करोड़ों रोज़गार गए! अब ₹2000 के नोट वाली “दूसरी नोटबंदी”…क्या ये ग़लत निर्णय के ऊपर पर्देदारी है? एक निष्पक्ष जांच से ही कारनामों की सच्चाई सामने आएगी।
आपने पहली नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को एक गहरा ज़ख़्म दिया था।
जिससे पूरा असंगठित क्षेत्र तबाह हो गया, MSME ठप्प हो गए और करोड़ों रोज़गार गए !
अब ₹2000 के नोट वाली "दूसरी नोटबंदी"…
क्या ये ग़लत निर्णय के ऊपर पर्देदारी है?पढ़ें :- वन नेशन-वन इलेक्शन बिल सदन से पास कराना बड़ा मुश्किल, मोदी सरकार दो तिहाई बहुमत से है काफ़ी पीछे
एक निष्पक्ष जाँच से ही कारनामों की सच्चाई सामने आएगी।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 20, 2023
केजरीवाल ने भी साधा निशाना
2000 के नोट के चलने से बाहर होने की घोषणा के बाद सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने भी निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा। अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा इसीलिए हम कहते हैं, PM पढ़ा लिखा होना चाहिए। एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है। उसे समझ आता नहीं है। भुगतना जनता को पड़ता है’।
पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा। अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा
पढ़ें :- मोदी सरकार पर कांग्रेस का जोरदार हमला, केसी वेणुगोपाल, बोले-भाजपा का मुख्य एजेंडा एक राष्ट्र-कोई चुनाव नहीं
इसीलिए हम कहते हैं, PM पढ़ा लिखा होना चाहिए। एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है। उसे समझ आता नहीं है। भुगतना जनता को पड़ता है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 19, 2023