Nupur Sharma Suspended: भारतीय जनता पार्टी ने विवादित बयान के कारण नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। नूपुर शर्मा के साथ पार्टी ने नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि नूपुर शर्मा पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके कारण वो लगातार घिरती जा रहीं थीं।
पढ़ें :- Indian Army Day : PM मोदी ने INS सूरत, नीलगिरि और वाघशीर युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित किया, जानें इनकी ताकत
I request all media houses and everybody else not to make my address public. There is a security threat to my family.
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) June 5, 2022
पार्टी से सस्पेंड होने के बाद नूपुर शर्मा ट्वीट कर लिखा है कि, ‘सभी मीडिया घरानों और अन्य सभी से अनुरोध है कि मेरा पता सार्वजनिक न करें। मेरे परिवार की सुरक्षा को खतरा है।’ बता दें कि, एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने कथित तौर पर पैगंम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया था।
पढ़ें :- RS प्रमुख, बोले-संविधान हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक नहीं, राहुल गांधी ने कहा कि मोहन भागवत का ये बयान देशद्रोह और संविधान का अपमान
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) June 5, 2022
कानपुर में इसी बयान के कारण विवाद बढ़ा और वहां पर हिंसा हो गयी। इसको देखते हुए पार्टी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। वहीं, रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे बयानों को लेकर पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी ने कहा है कि बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती है। पार्टी किसी भी धर्म के व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है। हालांकि, पार्टी ने अपने बयानों में नूपुर शर्मा का जिक्र नहीं किया है।