Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Nvidia AI chip :  एनवीडिया की एआई चिप का लॉन्च टला , ऑर्डर दे चुकी हैं गूगल, मेटा व माइक्रोसॉफ्ट

Nvidia AI chip :  एनवीडिया की एआई चिप का लॉन्च टला , ऑर्डर दे चुकी हैं गूगल, मेटा व माइक्रोसॉफ्ट

By अनूप कुमार 
Updated Date

Nvidia AI chip : एनवीडिया के नए ऐडवांस्ड एआई चिप के लॉन्च में तीन या अधिक महीने की देरी से गूगल, मेटा प्लेटफॉर्म और माइक्रोसॉफ्ट जैसे ग्राहक प्रभावित हो सकते हैं। खबरों के अनुसार, एनवीडिया की सबसे ऐडवांस्ड एआई चिप के लॉन्च में डिजाइन संबंधी खामियों के कारण 3 महीने या उससे अधिक की देरी हो सकती है। इससे एनवीडिया के ग्राहक मेटा, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट प्रभावित हो सकते हैं जिन्होंने चिप के लिए अरबों डॉलर का ऑर्डर दिया था। एनवीडिया की ब्लैकवेल चिप सीरीज़ मार्च में पेश हुई थी।

पढ़ें :- Maha Kumbh Mela 2025 : Google Navigation दिखाएगा कुंभ स्थलों का रास्ता,अब नहीं भटकेंगे श्रद्धालु

यह झटका मेटा प्लेटफॉर्म, अल्फाबेट के गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे ग्राहकों को प्रभावित कर सकता है। खबरों के अनुसार, तकनीकी दिग्गजों ने सामूहिक रूप से दसियों अरबों डॉलर के चिप्स का ऑर्डर दिया है, जिसमें एनवीडिया के लिए चिप और सर्वर हार्डवेयर का उत्पादन करने में मदद करने वाले लोगों का हवाला दिया गया है।

Advertisement