नई दिल्ली। पूरी दुनिया के नंबर वन चिप बनाने वाले Nvidia कंपनी चिप बनाने को लेकर बड़ा इतिहास रचा डाला है। बतादें कि इन दिनों कंपनी 4 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप बना हुआ है। यह कंपनी पूरी दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी बन गई है। बताते चले कि एनवीडिया दुनिया की ऐसी पहली कंपनी बन गई है जिसका मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर (Nvidia Market Cap News) तक पहुंच गया है। इसके शेयरों में तेजी जारी है। Nvidia के शेयर 2.4 फीसदी उछलकर 164 डॉलर पर पहुंच गए हैं। AI में लगातार हो रहे Development और इसकी increasing मांग से Nvidia की वैल्यूएशन दुनिया भर में लगातार बढ़ती ही जा रही है। कंपनी का मार्केट कैप ने जो सोहरत पाई है वह किसी भी कंपनी के लिए यह उपलब्धि हासिल करना अपने आप में एक बहुत बड़ी जीत है। Nvidia चिप्स और उससे जुड़े सॉफ्टवेयर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े प्रोडक्ट बनाने वाले सबसे बड़ी कंपनी है। कुछ महीनों पहले जब चीन ने डीपसीक एआई लॉन्च किया था तो इसके शेयरों में भारी गिरावट आई थी। पर अब इसने फिर से रफ़्तार पकड़ लिया है।
पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा
Apple और Microsoft को ऐसे किया पीछे
बताते चले कि Nvidia अपनी मार्केट वैल्यूएशन कैसे बढ़ाई तो Nvidia ने मई 2023 में पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप को पार किया था। अगले एक साल में इसका मार्केट कैप तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ गया। इस तेजी ने Apple और Microsoft के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। यह 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के वैल्यूएशन वाली एकमात्र अन्य अमेरिकी कंपनियां हैं। Apple 2022 में 3 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप को हासिल करने वाली पहली कंपनी बनी थी। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी है। इसका मार्केट कैप लगभग 3.75 ट्रिलियन डॉलर है। नीचे देखें किस तरह से एनवीडिया ने मार्केट कैप में साल दर साल एक नई उपलब्धि हासिल की। इस तरह से आज एनवीडिया ने पूरी दुनिया में अपनी शानदार जगह बनाली है।