पढ़ें :- Tata Sierra prices revealed : नई टाटा सिएरा की कीमतें सामने आईं , जाने बुकिंग शुरू होने की तारीख और कीमत
India Rides EZ की भावना को ध्यान में रखते हुए इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का मकसद इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सभी के लिए सुलभ बनाना है। ओबेन रोरर ईज़ी इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। ग्राहक 2,999 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं।
नई ओबेन रोर ईज़ेड में ओबेन रोर जैसा ही डिज़ाइन है , जिसमें एक साधारण गोल एलईडी हेडलाइट और कुल मिलाकर स्लीक प्रोफ़ाइल है। इन सभी डिज़ाइन तत्वों के साथ बाइक एक उचित नियो-रेट्रो वाइब देने में कामयाब होती है।
पावरट्रेन
यह इलेक्ट्रिक बाइक तीन बैटरी वेरिएंट्स 2.6kWh, 3.4kWh और 4.4kWh में पेश की गई है। 2.6 kWh बैटरी वेरिएंट फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इस बैटरी पैक को फुल चार्ज होने करने में 45 मिनट लगता हैं। वहीं इस बाइक का 3.4 KWh बैटरी वेरिएंट फुल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर तक चल सकता है। इस बैटरी को फुल चार्ज करने में 1.30 घंटे का वक्त लगता है। इसके अलावा 4.4kWh बैटरी वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर 175 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।