Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम ट्रेन हादसे ने पूरे देश को दहला दिया है। इस खौफनाक हादसे में अबतक करीब 280 लोगों की मौत जबकि 900 लोगों के घाय़ल होने की खबरें सामने आ रही हैं।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
जय हो..ओडिशा के खौफनाक ट्रेन हादसे के बाद रात को ही सैकड़ों लोग रक्तदान करने अस्पताल पहुँचे। pic.twitter.com/MtqED087PJ
— princy sahu (@princysahujst7) June 3, 2023
इस भीषण हादसे (Fatal Accident) के बाद से ओडिशा के अस्पताल के बाहर घायल को खून देने के लिए रात से लंबी लंबी लाईनें लगी हैं। ये लोग हादसे में घायलों की जान बचाने के लिए एकत्र हुए है। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। साथ ही लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान की लंबी लाईन को देखकर उनके हौसलों की तारीफ की जा रही है।
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
आपको बता दें कि ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना (Odisha Train Accident) में 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। राज्य के मुख्य सचिव ने 233 लोगों की जान जाने की पुष्टि की है।
इस बीच विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायल यात्रियों की जान बचाने के लिए बड़ी संख्या में लोग रक्तदान कर रहे हैं। अस्पतालों के बाहर रक्तदान करने वालों की कतारें लगी हैं।
ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले में शुक्रवार रात सात बजे के करीब कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने की भयानक घटना के बाद बचाव और राहत कार्य जारी है।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे।