Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में घायलों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने के लिए रात से ही जुटे लोग, लगी लंबी लाईन, Viral Video

Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में घायलों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने के लिए रात से ही जुटे लोग, लगी लंबी लाईन, Viral Video

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम ट्रेन हादसे ने पूरे देश को दहला दिया है। इस खौफनाक हादसे में अबतक करीब 280 लोगों की मौत जबकि 900 लोगों के घाय़ल होने की खबरें सामने आ रही हैं।

पढ़ें :- देवेंद्र फडणवीस,बोले- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ‘अजब’ है, 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित होने के बाद ही पता चलेगा कौन गुट किसके साथ?

इस भीषण हादसे (Fatal Accident) के बाद से ओडिशा के अस्पताल के बाहर घायल को खून देने के लिए रात से लंबी लंबी लाईनें लगी हैं। ये लोग हादसे में घायलों की जान बचाने के लिए एकत्र हुए है। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। साथ ही लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान की लंबी लाईन को देखकर उनके हौसलों की तारीफ की जा रही है।

पढ़ें :- यूपी के कानपुर में कोहरे का कहर; हाईवे पर 7 ट्रक आपस में टकराए, तीन घायल

आपको बता दें कि ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना (Odisha Train Accident) में 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। राज्य के मुख्य सचिव ने 233 लोगों की जान जाने की पुष्टि की है।

इस बीच विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायल यात्रियों की जान बचाने के लिए बड़ी संख्या में लोग रक्तदान कर रहे हैं। अस्पतालों के बाहर रक्तदान करने वालों की कतारें लगी हैं।

ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले में शुक्रवार रात सात बजे के करीब कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने की भयानक घटना के बाद बचाव और राहत कार्य जारी है।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे।

पढ़ें :- आयोग के झुकने के बाद भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, RO/ARO पर फंसा पेंच
Advertisement