लखनऊ। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा की शिकायत मिलने पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब तहसील सरोजनीनगर के ग्राम कल्ली पश्चिम पहुंचकर, संबंधित सरकारी भूमि का जायजा लिया साथ ही सरकारी भूमि के संबंधित गाटों की गहनता पूर्वक पड़ताल करने के लिये टीम गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों एवं तहसीलदार,कानूनगो व लेखपाल द्वारा सरकारी भूमि के अवैध कब्जों में संलिप्तता व भू माफियो को संरक्षण देने की जानकारी मिलने पर संबंधित को सस्पेंड किया जाएगा।
पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित
उन्होंने बताया कि लखनऊ जनपद के समस्त सरकारी भूमि को अवैध कब्जा से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये स्पेशल टीम गठित की जाएगी। जो कि जनपद के समस्त क्षेत्र के सरकारी भूमियों की पैमाइश, जीएस मैपिंग व जीरो टेगिंग कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों का चिन्ह्यांकन सीमांकन करके अपने स्वामित्व में लिया जाएगा। कल्ली पश्चिम की समस्त सरकारी भूमियों की पैमाइश स्पेशल टीम द्वारा कराया जाएगा।