Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. उमर अब्दुल्ला बने जम्मू-कश्मीर के सीएम: मल्लिकार्जुन खरगे बोले-ये लोकतंत्र को जिंदा रखने और संविधान के तहत सरकार चलाने का मौक़ा

उमर अब्दुल्ला बने जम्मू-कश्मीर के सीएम: मल्लिकार्जुन खरगे बोले-ये लोकतंत्र को जिंदा रखने और संविधान के तहत सरकार चलाने का मौक़ा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला में बुधवार को शपथ ली है। राज्य का उपमुख्यमंत्री विधायक सुरेंद्र कुमार को बनाया गया है। वहीं, अब तक सरकार में कांग्रेस की भूमिका साफ नहीं हो सकी है। इन सबके बीच इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता शपथ समारोह में पहुंचे थे।

पढ़ें :- Manipur Violence : मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मोदी जी 'बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, मैं जम्मू और कश्मीर के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को बधाई देता हूं। हमें खुशी है कि हमारे गठबंधन से कोई CM बना है। यहां लंबे समय के बाद लोकतंत्र स्थापित हुआ है। ये लोकतंत्र को जिंदा रखने और संविधान के तहत सरकार चलाने का मौक़ा है। हम जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड दिलाकर रहेंगे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में अब्दुल्ला और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई।

इन्होंने ली मंत्री पद की शपथ
इसके साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक जावेद अहमद राणा, रफियाबाद से जावेद अहमद डार, डीएच पोरा से सकीना इट्टू और नौशेरा से सुरिंदर कुमार चौधरी को भी एलजी सिन्हा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। सुरिंदर चौधरी डिप्टी सीएम बनाए गए हैं।

पढ़ें :- झारखंड में मोहब्बत और भाईचारे की ही जीत होगी,हम BJP की नफरत और अन्याय की राजनीति कामयाब नहीं होने देंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे
Advertisement