Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘OMG 2 OTT पर बिना किसी कट केहोगी रिलीज, सीबीएफसी ने लगाए थे 27 कट्स

‘OMG 2 OTT पर बिना किसी कट केहोगी रिलीज, सीबीएफसी ने लगाए थे 27 कट्स

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Film ‘OMG 2’: पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी 2 दर्शकों को काफी पसंद आई है। लोग इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में जा रहे हैं वहीं फिल्म अच्छा कलेक्शन भी कर रही है। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म करने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है।

पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक

हालांकि, ‘गदर 2’ से इसकी तुलना की जाए तो उसके सामने ओएमजी 2 के आंकड़े बेहद कम हैं, लेकिन इस साल रिलीज हुई अच्छी-अच्छी फिल्मों के सामने ये तगड़ी साबित हुई हुई है। हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले इसमें सीबीएफसी ने 27 कट्स लगाए हैं और इसको ए सर्टिफिकेट दिया है।

इस वजह से टीनएज बच्चे इस फिल्म को नहीं देख सकते हैं। अब मेकर्स ने इस बात की घोषणा की है इस फिल्म को ओटीटी पर बिना किसी कट के रिलीज किया जाएगा।निर्देशक अमित राय चाहते थे कि हर कोई उनकी हालिया रिलीज ओएमजी 2 को सिनेमाघरों में देखे, लेकिन उनकी यह इच्छा सीबीएफसी द्वारा कुछ संशोधनों और ए प्रमाणपत्र के साथ फिल्म को मंजूरी देने के बाद अधूरी रह गई।


अमित राय ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “हमारा दिल टूट गया था क्योंकि हमने हर किसी के देखने के लिए फिल्म बनाई थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता। हमने उनसे फिल्म यू/ए प्रमाणपत्र देने के लिए विनती की, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हमने अंत तक उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन फिर कुछ दूर वह चले कुछ दूर हम चले और फिल्म संशोधनों के साथ रिलीज हो गई है।

 

Advertisement