Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Ganesh Chaturthi Chocolate Modak Recipe: गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश को चॉकलेट मोदक का लगाएं भोग

Ganesh Chaturthi Chocolate Modak Recipe: गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश को चॉकलेट मोदक का लगाएं भोग

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
chocolate modak recipe

Image Source Google

Ganesh Chaturthi Chocolate Modak Recipe: आज गणेश चतुर्थी का त्यौहार है। चारो तरफ भगवान गणेश के जयकारों और बाजारों में मूर्तियों और सजावटी सामानों की धूम है। बप्पा को खुश करने के लिए घरों में उनकी पंसद के पकवान और मिठाई तैयार की जा रही है।

पढ़ें :- Make Bhel like this to eat during fast: व्रत में हल्दी फुल्की भूख के लिए ट्राई करें फलाहारी भेल, लंबे समय तक भरा रहेगा पेट
chocolate modak

Image Source Google

तो चलिए बताते है चॉकलेट के टेस्टी मोदक (Chocolate Modak ) बनाने की रेसिपी

जिसे भोग लगाने के बाद पूरा परिवार इस प्रसाद स्वरुप चखता है। आमतौर पर भगवान गणेश को सूजी या फिर मावा का बना मोदक का भोग लगाया जाता है। आप चाहे तो चॉकलेट का बना मोदक (Chocolate Modak )का भी भोग लगा सकती है। तो चलिए बताते है चॉकलेट के टेस्टी मोदक बनाने की रेसिपी।

चॉकलेट के मोदक (Chocolate Modak )  बनाने के लिए जरुरी सामग्री

पढ़ें :- आज बप्पा को लगाएं रसकदम की भोग, ये है इसे बनाने का तरीका

150 ग्राम खोया
50 ग्राम चीनी
1 ग्राम इलाइची पाउडर
25 ग्राम चॉकलेट कंपाउंड

चॉकलेट के मोदक (Chocolate Modak )  बनाने का तरीका

चॉकलेट के मोदक (Chocolate Modak ) बनाने के लिए सबसे पहले खोया को कद्दूकस कर लें और उसमें कद्दूकस की हुई चॉकलेट, चीनी और इलाइची पाउडर मिलाएं। इस मिश्रण को छोटे-छोटे बराबर आकार के गोलों में बांट लें।

गोल लोई को मोदक के आकार के सांचे में डालिये और आकार सेट कर लीजिये। लीजिए तैयार है आपके टेस्टी चॉकलेट के मोदक (Chocolate Modak )। अब इस मोदक को बाहर निकालें और चॉकलेट स्टिक्स से सजाकर परोसें।

पढ़ें :- Paan Gulkand Modak: आज गणेश जी को लगाएं उनका फेवरेट पान गुलकंद मोदक का भोग, ये है बनाने का तरीका
Advertisement