Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. नए साल के मौके पर मुंबई के खारघर स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंची हेमा मालिनी, तस्वीरें शेयर कर लिखा कि-कुछ खूबसूरत होने वाला है

नए साल के मौके पर मुंबई के खारघर स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंची हेमा मालिनी, तस्वीरें शेयर कर लिखा कि-कुछ खूबसूरत होने वाला है

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

फेमस एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी (Famous actress and MP Hema Malini) हाल ही में नवी मुंबई के खारघर स्थित इस्कॉन मंदिर (ISKCON temple) गईं। उन्होंने इस्टाग्राम पर इसकी फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने इस्कॉन मंदिर से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। साथ ही लिखा है कि मंदिर का उद्घाटन 15 जनवरी, 2025 को होगा।

पढ़ें :- अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ​क्राइम-थ्रिलर फिल्म दलदल में करेंगी डीसीपी का अभिनय, 240 से अधिक देशों में होगी रिलीज

हेमा मालिनी  (Hema Malini) ने पोस्ट में लिखा कि नवी मुंबई के खारघर में कुछ खूबसूरत होने वाला है। ये मेरे दिल के बहुत करीब है। इस्कॉन ने एक बेहद खूबसूरत मंदिर बनाया है, जहां मुख्य देवता राधा मदनमोहन हैं।

उन्होंने आगे बताया कि ये सब सूरदास प्रभु जी और इतने सारे भक्तों और कारीगरों की अथक मेहनत का नतीजा है, जिन्होंने इस मंदिर को हकीकत बनाने के लिए 10 साल तक कड़ी मेहनत की है। मैं नए साल के दिन खारघर में प्रणाम करने गई और मुझे बहुत संतुष्टि महसूस हुई। मंदिर का उद्घाटन 15 जनवरी, 2025 को पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा।

Advertisement