एक बार फिर से करो ना सभी को घरों में दस्तक देना शुरू कर दिया है आए दिन देश में नए-नए के देखने को मिल रहा है इसके बाद से लोगों के दिलों में दहशत का माहौल हो गया है इसको लेकर सरकार भी काफी सख्त नजर आ रही है|
पढ़ें :- मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बांटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा प्रशासन : अखिलेश यादव
इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 7 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है। आज भी देश में कल के मुकाबले कोरोना के नए केस में तेजी दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1590 नए केस समाने आए हैं। पिछले कई दिनों से देश में एक दिन में कोरना के 1000 या इससे अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। 146 दिन बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में कोरना के 1500 या इससे अधिक मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।
अभी कुल एक्टिव केस- 8 हजार 601
अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 47 लाख 02 हजार 257
पढ़ें :- एलपीसीपीएस के पत्रकारिता विभाग ने फ़िल्म फेस्टिवल रंगरीति किया आयोजित
अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 62 हजार 832
अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 824