Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एक बार फिर करोना ने देश में दिया दस्तक , 146 दिन बाद आए 1500 से ज्यादा नए केस, 6 की मौत

एक बार फिर करोना ने देश में दिया दस्तक , 146 दिन बाद आए 1500 से ज्यादा नए केस, 6 की मौत

By प्रिया सिंह 
Updated Date

एक बार फिर से करो ना सभी को घरों में दस्तक देना शुरू कर दिया है आए दिन देश में नए-नए के देखने को मिल रहा है इसके बाद से लोगों के दिलों में दहशत का माहौल हो गया है इसको लेकर सरकार भी काफी सख्त नजर आ रही है|

पढ़ें :- Viral video: Christmas पर हजरतगंज के कैथड्रल चर्च के पास हरे कृष्णा..कृष्णा कृष्णा हरे हरे के भजन के साथ सेलिब्रेशन

इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 7 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है। आज भी देश में कल के मुकाबले कोरोना के नए केस में तेजी दर्ज की गई है।

बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1590 नए केस समाने आए हैं। पिछले कई दिनों से देश में एक दिन में कोरना के 1000 या इससे अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। 146 दिन बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में कोरना के 1500 या इससे अधिक मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।

अभी कुल एक्टिव केस- 8 हजार 601

अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 47 लाख 02 हजार 257

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 62 हजार 832

अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 824

Advertisement