Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ONGC helicopter : ओएनजीसी के हेलीकॉप्टर की अरब सागर में emergency landing, बचाव कार्य जारी

ONGC helicopter : ओएनजीसी के हेलीकॉप्टर की अरब सागर में emergency landing, बचाव कार्य जारी

By अनूप कुमार 
Updated Date

ONGC Helicopter : ONGC के हेलीकॉप्टर को अरब सागर  में ऑयल रिग के पास की एमरजेंसी लैंडिंग  करनी पड़ी। इस हेलीकॉप्टर में कुल 9 लोग सवार थे। जिनमे से 4 को रेस्क्यू (Rescue) कर लिया गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है।

पढ़ें :- Women T20 World Cup Schedule : आईसीसी ने विमेन टी20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का किया ऐलान, जानिए भारत के मैच कब-कब

कंपनी ने एक ट्वीट में कहा कि सात यात्रियों और दो पायलटों को लेकर एक हेलीकॉप्टर ने आज मुंबई हाई में सागर किरण में तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) रिग के पास अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग की। इसमें कहा गया है कि अब तक छह यात्रियों को बचा लिया गया है और अभियान जारी है।

कंपनी के अधिकारी ने कहा कि नौ में से छह लोगों को अब तक बचा लिया गया है और अन्य को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है।

 

Advertisement