नई दिल्ली। भारत के आपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद बौखलाई पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास फॉरवर्ड इलाकों में भारी गोलीबारी की है। इस हमले में चार बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 57 अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, भारत के मिसाइल हमले के बाद पाकिस्तान सेना (Pakistani Army) ने बुधवार देर रात एलओसी के पास अग्रिम इलाकों में तुरंत जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान पाकिस्तान सेना ने मोर्टार भी दागे।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
हालांकि, भारतीय सेना (Indian Army) ने गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना (Indian Army) की कार्रवाई में दुश्मन पक्ष के भी कई लोग हताहत हुए। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह कर दिया। पाक की तरफ से पुंछ में नियंत्रण रेखा के सभी इलाकों से गोलाबारी की गई। इसके अलावा राजौरी के अग्रिम इलाकों और कुपवाड़ा के उरी, करनाह और तंगधार सेक्टर में भी गोले दागे गए।
पाक सेना की गोलीबारी में 13 भारतीयों की मौत
यह गोलाबारी पूरे सीमावर्ती इलाकों में रात करीब दो बजे शुरू हुई। अंधाधुंध गोलाबारी के चलते कई मकानों को नुकसान पहुंचा, वाहन जल गए, दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से भारी तोपखाने और मोर्टार का इस्तेमाल किया गया। मनकोट, मेंढर, ठंडी कस्सी और पुंछ शहर के दर्जनों अग्रिम गांवों और घनी आबादी वाले इलाकों को निशाना बनाया गया।
पाकिस्तान की गोलीबारी में जिन भारतीयों की जान गई है, उनमें 13 लोग शामिल हैं। सेना के अधिकारियों ने बताया कि 12 का नाम सामने आ गया है जबकि एक का अभी पता नहीं चल पाया है।
पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं
बलविंदर कौर उर्फ रूबी (33)
मोहम्मद जैन खान (10)
जोया खान (12),
मोहम्मद अकरम (40),
अमरीक सिंह (55),
पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट
मोहम्मद इकबाल (45),
रंजीत सिंह (48),
शकीला बी (40),
अमरजीत सिंह (47),
मरियम खातून (7),
विहान भार्गव (13)
पढ़ें :- UP News: आशीष गोयल, संजय प्रसाद, मुकेश मेश्राम समेत ये अफसर बने अपर मुख्य सचिव
मोहम्मद रफी (40)
* (अभी नाम सामने नहीं आया है)
अधिकारियों ने बताया कि बारामूला के उरी सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलाबारी में पांच नाबालिग बच्चों सहित दस लोग घायल हो गए, जबकि राजौरी में तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में गोलीबारी के कारण कई घरों में आग लग गई।
भारत ने लिया पहलगाम आतंकी हमले का बदला
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 7 मई की दरमियानी रात ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान पर हमला कर दिया। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। भारत ने पाकिस्तान में कुछ 9 ठिकानों पर हमला किया। 25 मिनट के ऑपरेशन ने पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।