Oppo A5x 5G launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड ओपो ने भारतीय बाजार में अपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन Oppo A5x 5G को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू और लेजर व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 13,999 रुपये है। आइये नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और सेल डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
Oppo A5x 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले है जो HD+ स्क्रीन रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC द्वारा संचालित है और Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलता है। इसमें 4GB LPDD4X RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है, जबकि 4GB वर्चुअल RAM भी है। इसमें 32MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा है। डिवाइस में 6000 mAh की बैटरी है और यह 45W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
स्मार्टफोन की अन्य स्पेसिफिकेशंस में डुअल सिम, साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर, MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन, IP65 रेटिंग, डुअल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5.1 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। यह स्मार्टफोन 25 मई से अमेज़न, फ्लिपकार्ट, ओप्पो स्टोर और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। उपभोक्ता SBI कार्ड, IDFC फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक और DBS बैंक से 1000 रुपये का तत्काल कैशबैक और 3 महीने की नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं।