Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Opposition Parties Meeting: विपक्षी दलों की बैठक में बोले उद्धव ठाकरे-हमारी विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन…

Opposition Parties Meeting: विपक्षी दलों की बैठक में बोले उद्धव ठाकरे-हमारी विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन…

By शिव मौर्या 
Updated Date

Opposition Parties Meeting:  लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों की अहम बैठक हुई। इस बैठक में विपक्षी दलों ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही। विपक्ष की इस बैठक में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) भी शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यहां कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के सारे लोग इकट्टा हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा एक अलग हो सकती है लेकिन देश एक है।

पढ़ें :- अगर राष्ट्रपति का चुनाव हो सकता है, तो चुनाव आयुक्त का क्यों नहीं? ईवीएम पर लोगों को संदेह है तो बैलेट पेपर से चुनाव कराएं : उद्धव ठाकरे

इस देश को बचान के लिए और अखंडता को कायम रखने के लिए हम एक साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि जो प्रजातंत्र पर आघात करेगा हम उसका विरोध करेंगे। देश में जो भी तानाशाही लाना चाहेंगे हम उसके विरोध में खड़े होंगे।

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि मुझे पक्का भरोसा है कि जब शुरुआत अच्छी होती है तो आगे भी अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि हम लोग बीच में मिलते रहेंगे। ममता बनर्जी के बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम विपक्ष नहीं हैं बल्कि हम देश को बचाने के लिए साथ आए हैं।

अगली बैठक शिमला में होगी
बता दें कि, विपक्षी दलों की अगली बैठक को लेकर भी एलान हुआ है। ये बैठक शिमला में होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम 10 या 12 जुलाई को शिमला में फिर से मिल रहे हैं जिसमें हम एक सामान्य एजेंडा तैयार करेंगे। हमें हर राज्य में अलग-अलग तरह से काम करना पड़ेगा।

 

पढ़ें :- हमें यकीन है हम बहुमत हासिल करने जा रहे...संजय राउत ने महाविकास अघाडी के जीत का किया दावा
Advertisement