Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं…ट्रेन हादसे पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष

हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं…ट्रेन हादसे पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष

By शिव मौर्या 
Updated Date

Train Accident: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। बताया जा रहा है कि, इस दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की जान चली गई है, जबकि 60 लोग घायल हैं। वहीं, इस रेल दुर्घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि, हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। दुःख की इस घड़ी में, हम उनमें से प्रत्येक के प्रति अपनी एकजुटता और संवेदना व्यक्त करते हैं।

पढ़ें :- Manipur Violence : मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मोदी जी 'बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है'

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा कि, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन टक्कर दुर्घटना से बेहद व्यथित हूं, जहां कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। हादसे के दृश्य दर्दनाक हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। दुःख की इस घड़ी में, हम उनमें से प्रत्येक के प्रति अपनी एकजुटता और संवेदना व्यक्त करते हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

इसके साथ ही लिखा कि, पीड़ितों को तत्काल और पूर्ण मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिए। पिछले 10 वर्षों में, मोदी सरकार ने रेल मंत्रालय का घोर कुप्रबंधन किया है। एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में, यह रेखांकित करना हमारा परम कर्तव्य है कि कैसे मोदी सरकार ने रेल मंत्रालय को व्यवस्थित रूप से ‘कैमरा-संचालित’ आत्म-प्रचार के मंच में बदल दिया है! आज की त्रासदी इस कटु वास्तविकता की एक और याद दिलाती है। कोई गलती न करें, हम अपने सवालों पर कायम रहेंगे और भारतीय रेलवे के आपराधिक परित्याग के लिए मोदी सरकार को जवाबदेह बनाएंगे।

Advertisement