Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ओवैसी बोले-जम्मू एयर बेस पर पुलवामा जैसा हमला है, क्या मोदी सरकार इसका जवाब देगी?

ओवैसी बोले-जम्मू एयर बेस पर पुलवामा जैसा हमला है, क्या मोदी सरकार इसका जवाब देगी?

By शिव मौर्या 
Updated Date

जम्मू। जम्मू हवाई अड्डे पर स्थित वायु सेना स्टेशन पर दो ड्रोन से बम गिराए जाने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ आक्रो​श बढ़ता जा रहा है। लोग पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, इस बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम

ओवैसी ने कहा कि भारत सरकार को वैसा ही एक्शन लेना चाहिए जैसा उसने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर लिया था। सोमवार को ओवैसी ने कहा कि ड्रोन ने काफी लंबी दूरी तय की और ऐसा लगता है कि यह अमेरिका या फिर चीन का बना है।

उन्होंने कहा कि जम्मू एयर बेस पर पुलवामा जैसा हमला है। ओवैसी ने आगे कहा- अब जम्मेदारी सरकार की बनती है। वे पाकिस्तान के साथ क्या बात कर रहे हैं? क्या मोदी सरकार इसका जवाब देगी? उसे वैसा ही जवाब दिया जाना चाहिए जैसा पुलवामा हमला के बाद किया गया था।

 

पढ़ें :- Cyber ​​Fraud : नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट से 2 करोड़ 8 लाख रुपये की साइबर ठगी, मंत्री के बेटे का फोटो लगाकर किया ये मैसेज, जानें मामला
Advertisement