उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से रिश्तों को तार तार करने वाली खबर सामने आयी हैं। यहां एक भाई ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंचौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मुस्लिम परिवार रहता है। जिसमें सबसे छोटी बहन को किसी दूसरे समुदाय के लड़के से प्यार हो गया।
पढ़ें :- जलजीवन मिशन में बगैर सॉइल टेस्ट धड़ल्ले से बन रही टंकियां, बिन बुलाई मौत हो रही साबित,आखिर जिम्मेदार कौन?
चार माह वह युवक से साथ चली गई थी।पुलिस ने दोनों को बरामद कर युवक को जेल भेज दिया था। किशोरी अब फिर से उसी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। जिसको लेकर बीती रात से कई बार विवाद हुआ। सुबह करीब 11 बजे भी उसके साथ मारपीट की गई। वह घर से भाग निकली और गांव की मुख्य सड़क पर आ गई।
प्यार की सजा मौत! झूठी शान का खातिर बीच सड़क पर गला दबाकर सगे भाई ने बहन की कर दी हत्या !!
मेरठ में एक भाई ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया! वो अपने ही बहन का हत्यारा बन गया! वह अपनी बहन का शादी कहीं और करवाना चाहता था, लेकिन जब युवती नहीं मानी तो उसने हदें पार कर दी !!
झूठी आन… pic.twitter.com/C81kNzWgQk
पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP
(@ManojSh28986262) August 7, 2024
पीछे से सबसे बड़ा भाई पहुंच गया और बहन को पीटने लगा। यह देख मौके पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई। देखते ही देखते भाई ने बहन का गला दबा दिया। यह सब मौके पर खड़ी भीड़ ने देखा लेकिन तड़फती किशोरी को किसी ने दरिंदे से नहीं बचाया।
कुछ ही मिनटों में उसने दम तोड़ दिया।डायल-112 पहुंची और इंचौली पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी पर इंचौली प्रभारी योगेंद्र कुमार पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के बाद हत्यारोपी भाई घटनास्थल से करीब 100 कदम की दूरी पर स्थित घर पहुंच गया। पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई। मौके पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सभी लोग पुलिस को जानकारी देने से बचते रहे।