Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan Balochistan Blast : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा बम धमाका हुआ,यूसी चेयरमैन सहित 7 लोगों की मौत

Pakistan Balochistan Blast : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा बम धमाका हुआ,यूसी चेयरमैन सहित 7 लोगों की मौत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan Balochistan Blast : पाकिस्तान के बलूचिस्तान के केच जिले में सोमवार को धरती हिला देने वाला बड़ा बम धमाका हुआ। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। धमाके को रिमोट कंट्रोल से किया गया। खबरों के अनुसार,एक वाहन को रिमोट कंट्रोल बम से उड़ा दिया गया।

पढ़ें :- विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट से 48 घंटे पहले किया संन्यास का ऐलान! फैंस में मच गई खलबली

धमाके में यूसी बालगुटार के चेयरमैन इशाक याकूब समेत 7 लोगों की मौत हो गई। पंजगुर के डिप्टी कमिश्नर अमजद सोमरो ने कहा कि बालगुटार यूसी के चेयरमैन इश्तियाक याकूब और एक शादी समारोह से लौट रहे अन्य लोगों को ले जा रहे वाहन को निशाना बनाने के लिए बदमाशों ने एक रिमोट विस्फोटक उपकरण लगाया था।खबरों के अनुसार, जैसे ही वाहन बालगुटार इलाके में चकर बाजार पहुंचा, तभी विस्फोट हो गया, जिससे लोगों की जान चली गई।

सितंबर 2014 में इसी इलाके में याकूब बालगात्री की उसके 10 साथियों समेत हत्या कर दी गई थी। बलूच लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ), एक गैरकानूनी समूह, ने हमले की जिम्मेदारी ली।

Advertisement