Pakistan FM Bilawal Bhutto India visit: पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) के भारत दौरे को लेकर पाकिस्तान में हो हल्ला मचा हुचा है। इमरान खान ने लाहौर में पीटीआई की एक रैली को संबोधित करते हुए पाक पीएम शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर जम कर हमला किया। पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान इमरान खान ने कहा, “दुनिया में पाकिस्तान की बेइज्जती हो रही है।
पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी
दरअसल गुरुवार और शुक्रवार को भारत में थे। उन्होंने यहां पर चार और पांच मई को आयोजित शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO Summit 2023) के विदेश मंत्रियों की एक मीटिंग में शिरकत की थी। उनके इस दौरे पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रतिक्रिया आई है।
इमरान ने कहा है कि बिलावल ऐसे समय में भारत गए जब पाकिस्तान सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। वहीं दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस समय लंदन में हैं। वो यहां पर महाराजा चार्ल्स के राजतिलक समारोह में हिस्सा लेने गए थे।
खबरों के अनुसार, इमरान ने कहा ,हम सवाल पूछते हैं बिलावल आप पूरी दुनिया घूम रहे हैं लेकिन पहले यह बताइए कि जाने से पहले आप किसी से पूछते हैं कि आप देश का पैसा घूमने में खर्च कर रहे हैं तो इससे क्या फायदा होगा या नुकसान?’
पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च